Bihar Board Matric Scrutiny Online Form 2024
Bihar Board Matric Scrutiny Online Form 2024
Bihar Board Matric Scrutiny 2024
बिहार बोर्ड में मैट्रिक के जो भी छात्र एवं छात्राएं 2024 में परीक्षा दिए हैं उनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है और ऐसे में बहुत से छात्र एवं छात्राएं हैं जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं है उनको लगता है कि मेरा जो है इस विषय में कम नंबर है या लगता है तो बहुत ऐसे भी लोग हैं जो कि उनका अलग-अलग सोच है और यह की मेरा इस विषय में बहुत कम नंबर है चाहे उनका कोई भी विषय हो तो मैं उनको बता देना चाहता हूं स्पष्ट रूप से कि अगर आपको लगता है कि आपका किसी भी विषय में कम नंबर है तो आप जो है स्क्रुटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिससे कि आपकी कॉपी दुबारा चेक की जाएगी अगर लगता है कि आपका कम नंबर है बिहार बोर्ड को तो जब दुबारा चेक होगा तो आपका जो है नंबर बढ़ा दिया जायेगा इसलिए इस पोस्ट को आप लोग ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे क्योंकि नीचे जो है आपको विस्तार से बताया जाएगा कि आप जो है किस प्रकार से स्क्रुटनी अप्लाई कर सकते हैं वह भी आसानी से और अपने जिस भी विषय में लगता है कि आपका कम नंबर है तो उसमें आप जो है स्कूटी अप्लाई करके नंबर बढ़ा सकते हैं
* मैट्रिक में स्क्रुटनी क्या होता है
*मैट्रिक स्क्रुटनी के लिए कब से कब तक ऑनलाइन आवेदन होगा
*स्क्रुटनी करने पर कितना अंक बढ़ता है या घटता है
*स्क्रुटनी के लिए कितना आवेदन फी रखा गया है
*कैसे मैट्रिक स्क्रुटनी 2024 के लिए आप जो है आवेदन कर सकते हैं
मैट्रिक में स्क्रुटनी क्या होता है
स्क्रुटनीकी अगर बात की जाए तो हम अपने भाषा में इसे चलेंगे करना भी कहते हैं यदि कोई छात्र या छात्राएं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2000 में 24 में शामिल हुए थे और उन्हें लगता है कि मेरा किसी भी विषय में जो नंबर आया है वह काम है और उससे वह खुश नहीं है तब वह उसे विषय में स्क्रुटनी ऑनलाइन के माध्यम से या सामान्य भाषा में चैलेंज कह सकते हैं इसके बाद उनका कॉपी दुबारा चेक किया जाएगा और दुबारा चेक करने पर बिहार बोर्ड के जो भी शिक्षक उनके कॉपी को चेक करेंगे उनको लगेगा कि इन्होंने जिस भी विषय में स्क्रुटनी या चैलेंज किया है और उनका नंबर कम आया है जितना उन्होंने लिखा है तो नंबर उनका बढ़ा दिया जाएगा और कभी-कभी यह भी होता है कि आपका ज्यादा नंबर दे दिया गया है तो आपका नंबर भी घटा दिया जा सकता है इस बात का आप जरूर ध्यान देंगे
मैट्रिक स्क्रुटनी के लिए कब से कब तक ऑनलाइन आवेदन होगा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक स्कूटी के लिए दिनांक 3.4.2024 से 9.4.2024 तक के बीच में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
स्क्रुटनी करने पर कितना अंक बढ़ता है या घटता है
बिहार बोर्ड में अपने ऑफिशल नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से कहा है की स्कूटी के बाद जो भी विद्यार्थी ने अंक बढ़ाने के लिए आवेदन किया है तो उनको यह बात याद रखना चाहिए कि जो उन्होंने स्क्रुटनी जिस भी विषय में उन्होंने आवेदन किया है तो उसमें अंक जो है उनका घट भी सकता है या बढ़ भी सकता है या पहले जो उनका अंक आया था वह उतना ही रह भी सकता है लेकिन यह पिछले बार स्क्रुटनी ऑनलाइन आवेदन हुआ था तो जितने भी विद्यार्थी ने जो भी उनके विषय हो उसमें आवेदन किया था तो उनका जो है उतना ही नंबर आया था बाद में कोई भी नंबर या रिजल्ट उनका प्रकाशित नहीं किया गया था
स्क्रुटनी के लिए कितना आवेदन फी रखा गया है
स्क्रूटनी के लिए आप को जो है 120रू हर एक विषय का रखा गया है आप को जो लगता है की मेरा इस विषय में नंबर कम आया है उसमे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
कैसे मैट्रिक स्क्रुटनी 2024 के लिए आप जो है आवेदन कैसे कर सकते हैं
आप जो है मैट्रिक स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । वहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , रोल नंबर, रोल कोड , डालकर लॉगिन करके , फिर आगे मैट्रिक स्क्रूटनी के फॉर्म भर सकते हैं ।
BIHAR BOARD SCRUTINY ONLINE LINK-
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं-










